नीम की पत्तियों से दूर कर सकते हैं कब्ज

नीम हमारे लिए कितना उपयोगी है, ये तो हम सभी जानते हैं. इसमें ऐसे और भी बहुत गुण है, जो कम लोग ही जानते होंगे. नीम की पत्तियों से चर्म रोग और कब्ज जैसी बीमारियां भी दूर होती है. नीम की पत्तियों का लेप चर्म रोगों को दूर करता है. पत्तियों को पीस कर चेहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:12 PM

नीम हमारे लिए कितना उपयोगी है, ये तो हम सभी जानते हैं. इसमें ऐसे और भी बहुत गुण है, जो कम लोग ही जानते होंगे. नीम की पत्तियों से चर्म रोग और कब्ज जैसी बीमारियां भी दूर होती है. नीम की पत्तियों का लेप चर्म रोगों को दूर करता है. पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाने से फुंसियां व मुहासे दूर होते हैं. नीम का दातुन करने से दांत चमकदार व मसूड़ा स्वस्थ रहता है. पत्तियों का रस पीने से खून साफ होता है. चेहरा की चमक बढ़ती है. दो सी तीन नीम की पत्तियों का रस और 1/3 शहद मिला कर पीने से पीलिया रोग दूर होता है. नीम के फूलों को गरम पानी में मसलकर व छान कर रात को पीने से कब्ज दूर होता है.

Next Article

Exit mobile version