फोटो…..विमल देव…..देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपोत्सव मेले में मौसम खराब होने के बावजूद रविवार को लोगों की अच्छी भीड़ जुटी. महिलाओं और बच्चों में उत्साह दिखा. मेला 21 अक्तूबर तक चलेगा. इसका आयोजन मोरहाबादी मैदान में युवा प्रगति संगठन के तत्वावधान में किया गया है. वास्तु सामान के स्टॉल पर भीड़मेले में वास्तु सामान के स्टॉल पर भीड़ देखी जा रही है. दीपावली को ध्यान में रखते हुए यहां कई तरह के सामान सजाये गये हैं. लॉफिंग बुद्धा, वागुआ व पाकुआ मिरर, बंबू प्लांट, चार टांग वाला कछुआ जैसे सामान को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच है. पटना से आये स्टॉल धारक मंटू बताते हैं कि लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जमकर हो रही है आर्टिफिशियल बल्ब की खरीदारीमेले में दीपावली को लेकर सजावटी सामान के साथ एलइडी आधारित डिजाइनर बल्बों की खरीदारी खूब हो रही है. इसकी कीमत करीब 450 रुपये है. इसके अतिरिक्त बनावटी फूल व वंदनवारों की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं. खरीदारी के साथ-साथ लोग फूड स्टॉल का भी आनंद ले रहे हैं.
मेले में वास्तु सामान की मांग
फोटो…..विमल देव…..देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपोत्सव मेले में मौसम खराब होने के बावजूद रविवार को लोगों की अच्छी भीड़ जुटी. महिलाओं और बच्चों में उत्साह दिखा. मेला 21 अक्तूबर तक चलेगा. इसका आयोजन मोरहाबादी मैदान में युवा प्रगति संगठन के तत्वावधान में किया गया है. वास्तु सामान के स्टॉल पर भीड़मेले में वास्तु सामान के स्टॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement