सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए

रांची (लातेहार) : झारखंड के लातेहार जिले में कटिया के जंगल में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए, लेकिन उनमें से तीन के ही शव बरामद हो पाए. पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए. इनमें से तीन के शव घटनास्थल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

रांची (लातेहार) : झारखंड के लातेहार जिले में कटिया के जंगल में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए, लेकिन उनमें से तीन के ही शव बरामद हो पाए.

पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए. इनमें से तीन के शव घटनास्थल से बरामद हो गए, जबकि चार अन्य को उनके साथी खींचकर ले गए.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो राइफल, एक इंसास राइफल तथा एक वाकी टॉकी बरामद हुआ. इससे पूर्व उपमहानिरीक्षक आरके धान ने बताया कि कल रात जंगल में 100 माओवादियों के एकत्र होने की सूचना मिली थी. उसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा और झारखंड जगुआर वहां पहुंची. आज सुबह 10 बजे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ का स्थल माओवादियों के गढ़ के निकट है जहां उग्रवादियों ने इस साल जनवरी में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 13 लोगों की हत्या की थी.

Next Article

Exit mobile version