लपरा में हडि़या-दारू पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय
मैक्लुस्कीगंज . मैक्लुस्कीगंज के लपरा पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान विश्राम पाहन ने की. इसमें क्षेत्र में हडि़या-दारू पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गयी. इधर, मायापुर पंचायत […]
मैक्लुस्कीगंज . मैक्लुस्कीगंज के लपरा पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान विश्राम पाहन ने की. इसमें क्षेत्र में हडि़या-दारू पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गयी. इधर, मायापुर पंचायत में हुई ग्राम सभा की अध्य़क्षता ग्राम प्रधान शिबू पाहन ने की. इसमें स्वच्छता को लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में लपरा मुखिया पुतूल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो पंचायत सेवक येशुदास केरकेट्टा, अनुराधा सिंह अनु, रंजना गिरी, पवन साहू, मंदीप यादव, पन्नु गंझू, दिनेश उरांव,रमेश गंझू, अनिल गंझू, भोला गंझू, रवींद्र यादव, रुकमणि देवी व बासुदेव ठाकुर सहित शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य मौजूद थे.