profilePicture

बजरंग क्लब सिरपा ने जीती प्रतियोगिता

अनगड़ा. बोंगईबेड़ा के गंगाघाट मैदान में जेपी क्लब की ओर से आयोजित चार खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता जय बजरंग क्लब सिरपा की टीम ने जीत ली. फाइनल में उसने विजय क्लब बानपुर को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हराया़ इससे पूर्व फाइनल मैच का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमा खलखो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 11:02 PM

अनगड़ा. बोंगईबेड़ा के गंगाघाट मैदान में जेपी क्लब की ओर से आयोजित चार खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता जय बजरंग क्लब सिरपा की टीम ने जीत ली. फाइनल में उसने विजय क्लब बानपुर को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हराया़ इससे पूर्व फाइनल मैच का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमा खलखो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर राजेश कच्छप, जितेंद्र महतो, लाल उमेश नाथ शाहदेव, मनिंद्र नाथ शाहदेव, हिरदु उरांव, जगन लिंडा, जुनुल सांगा, अंतु तिर्की, अनमोल कच्छप, महादेव तिर्की, संदीप, बिरसा व सोमरा सहित अन्य मौजूद थे़.

Next Article

Exit mobile version