समझौते की पहल कर गलत किया
रांची : आदिवासी सरना समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, सचिव कुमुदनी लकड़ा व केंद्रीय सरना समिति के सचिव बुधु भगत ने चान्हो सिलागांई मामले में धर्मगुरु बंधन तिग्गा द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की पहल को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि बंधन तिग्गा इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने के […]
रांची : आदिवासी सरना समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, सचिव कुमुदनी लकड़ा व केंद्रीय सरना समिति के सचिव बुधु भगत ने चान्हो सिलागांई मामले में धर्मगुरु बंधन तिग्गा द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की पहल को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि बंधन तिग्गा इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने के बजाये मामला को रफा-दफा कराने में लगे हैं.