Advertisement
पुलिस ने बेहतर काम किया: सीएस
रांची : नक्सली की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती पुलिस मुख्यालय पहुंचे. मुख्य सचिव ने कहा कि शहीदों के लिए शहीद स्मारक बनाया जायेगा. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. अभी हम यह तय कर रहे हैं कि शहीद स्मारक कहां बनेगा और उसका थीम क्या होगा.इससे पहले मुख्य सचिव […]
रांची : नक्सली की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती पुलिस मुख्यालय पहुंचे. मुख्य सचिव ने कहा कि शहीदों के लिए शहीद स्मारक बनाया जायेगा. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.
अभी हम यह तय कर रहे हैं कि शहीद स्मारक कहां बनेगा और उसका थीम क्या होगा.इससे पहले मुख्य सचिव ने गिरफ्तार नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू से हाथ मिलाया. वहीं चुटकी लेते हुए पत्रकारों से कहा: इन्हीं के स्वागत में आये हैं. पुलिस कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा और एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह की टीम बेहतर काम कर रही है. सीएस ने दोनों अधिकारियों को बधाई दी. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के बारे में पूछे जाने पर मुख्य सचिव ने कहा कि जहां है, वहीं ठीक से रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement