13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में हुदहुद का असर खत्म

रांची : झारखंड में हुदहुद का असर समाप्त हो गया है. सोमवार को राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन हवा की गति के कारण इसका असर नहीं दिखा. शनिवार और रविवार को हुदहुद के कारण कहीं-कहीं जोरदार बारिश हुई थी. आकाश में बादल छाये हुए थे. एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम […]

रांची : झारखंड में हुदहुद का असर समाप्त हो गया है. सोमवार को राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन हवा की गति के कारण इसका असर नहीं दिखा. शनिवार और रविवार को हुदहुद के कारण कहीं-कहीं जोरदार बारिश हुई थी. आकाश में बादल छाये हुए थे.
एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बीके मंडल ने बताया कि आकाश में बादल छाया हुआ है. कई जिलों में बारिश भी हुई है. लेकिन, जितना असर की उम्मीद थी, उतनी बारिश नहीं हुई. वायुमंडल में नमी है. आकाश में बादल भी है. इस कारण राज्य के पूर्वी-पश्चिमी जिलों लोहरदगा और सिमडेगा में बारिश हो सकती है.
ओडिशा से लगे झारखंड के जिलों में हुदहुद का ज्यादा असर रहा. चाईबासा में तूफान व बारिश का व्यापक असर रहा. वहां 19 बिजली के खंभे के उखड़ गये. एक खंभा तो ट्रांसफॉरमर के साथ ही उखड़ गया. ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये थे. राजधानी रांची में इसका व्यापक असर देखने को मिला. डोरंडा के पास एक पेड़ के उखड़ गया. राजधानी में भी रविवार की देर रात के बाद से तेज गति से हवाएं चलीं और आधी रात को जोरदार बारिश हुई. कांके, हीनू, रातू रोड, बिरसा चौक, कोकर आदि इलाकों में रात में बिजली की आपूर्ति ठप रही.
कई इलाके में घंटों बिजली रही गुल
रांची. हुदहुद के कारण रांची के बड़े इलाके में रविवार को रात भर बिजली गुल रही. इसका सर्वाधिक असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला. वहां कई जगहों पर पेड़ गिर गये तथा तार और पोल टूट गये. शहरी इलाकों में भी कई जगहों पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली बंद हो गयी थी.
कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से सकरुलर रोड में पेड़ की डाली गिर जाने के कारण रात भर बिजली की आपूर्ति बंद रही. वहीं पावर हाउस फीडर से कांटाटोली -नामकुम रोड में पेड़ की डाली गिर जाने के कारण आपूर्ति बंद हो गयी थी. तार टूट जाने के कारण आइटीआइ सब-स्टेशन के बैंक ऑफ इंडिया फीडर से पंडरा, शाहदेव नगर, पंचशील नगर, सुखदेव नगर सहित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. रातू चट्टी इलाके में भी घंटों बिजली कटी रही.
हावड़ा एक्सप्रेस आज विलंब से आयेगी
हुदहुद के कारण हावड़ा से आनेवाली हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस मंगलवार को विलंब से आयेगी. इस ट्रेन को हावड़ा में रिशीड्यूल किया गया है. यह ट्रेन रात 10.10 खुलती है पर 1.30 बजे नहीं खुली थी. हुदहुद के कारण सिकंदराबाद से आनेवाली लिंक रैक विलंब से आयी. इसे भी रिशीड्यूल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें