भैरवी उफान पर, रजरप्पा की दर्जनों दुकानें बहीं
रजरप्पा : रविवार की रात हुई भारी बारिश के कारण रजरप्पा में बाढ़ आ गयी है. भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी किनारे स्थित दर्जनों दुकानें बह गयीं. कई दुकानों में पानी घुस गया है. इससे दुकानदारों को लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. बाढ़ के कारण तीर्थ यात्रियों को भी […]
रजरप्पा : रविवार की रात हुई भारी बारिश के कारण रजरप्पा में बाढ़ आ गयी है. भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी किनारे स्थित दर्जनों दुकानें बह गयीं. कई दुकानों में पानी घुस गया है.
इससे दुकानदारों को लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. बाढ़ के कारण तीर्थ यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से छिलका पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. इसके कारण गोला-रजरप्पा का संपर्क टूट गया है. इससे श्रद्धालु चितरपुर की ओर से आ कर मां छिन्नमस्तिके के दर्शन कर रहे हैं.