फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब खुशबू क्लब को
चान्हो़ प्रखंड के गुटुवा गांव मंे आयोजित पांच दिवसीय जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता खुशबू क्लब तुरी टोला चान्हो की टीम ने जीत ली. मंगलवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने जंगल क्लब रेगे को 2-0 से पराजित किया़ आदिवासी विकास क्लब गुटुवा की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में […]
चान्हो़ प्रखंड के गुटुवा गांव मंे आयोजित पांच दिवसीय जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता खुशबू क्लब तुरी टोला चान्हो की टीम ने जीत ली. मंगलवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने जंगल क्लब रेगे को 2-0 से पराजित किया़ आदिवासी विकास क्लब गुटुवा की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बंधु तिर्की ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर आशुतोष तिवारी, शिव उरांव, चारो उरांव, भंगा उरांव, विनोद भगत, चंपा उरांव, सुरेश साहू, मिथिलेश सिंह, आबिद खान व प्रदीप उरांव सहित अन्य उपस्थित थे़