उदघाटन मैच बरटोली ने जीता

मांडऱ लोयो के पिपराटोली जोहाना पार्क मैदान में छह दिवसीय चार खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई़ इसका उदघाटन मुखिया सुकरा उरांव ने किया़ सुपर किंग्स राहत नाइट राइडर्स लोयो की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नगड़ा बरटोली ने टीएमसी टांगरबसली को 2-0 से हराया़ उदघाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 11:02 PM

मांडऱ लोयो के पिपराटोली जोहाना पार्क मैदान में छह दिवसीय चार खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई़ इसका उदघाटन मुखिया सुकरा उरांव ने किया़ सुपर किंग्स राहत नाइट राइडर्स लोयो की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नगड़ा बरटोली ने टीएमसी टांगरबसली को 2-0 से हराया़ उदघाटन के मौके पर क्लब के अध्यक्ष मो खालिद, मो नदीम, बशीर अहमद, इजराइल अंसारी, अजीत मिंज, लखन उरांव व मकबूल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version