पहले दिन 75 बच्चों की हुई जांच
फोटो :: स्कैन आदर्श विद्या मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच रांची. आदर्श विद्या मंदिर कोकर तिरिल में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डॉ अलख निरंजन मिश्रा व उनके सहयोगियों ने पहले दिन लगभग 75 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. जांच के पश्चात बच्चों को आवश्यकतानुसार दवा देने की सलाह भी दी गयी. […]
फोटो :: स्कैन आदर्श विद्या मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच रांची. आदर्श विद्या मंदिर कोकर तिरिल में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डॉ अलख निरंजन मिश्रा व उनके सहयोगियों ने पहले दिन लगभग 75 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. जांच के पश्चात बच्चों को आवश्यकतानुसार दवा देने की सलाह भी दी गयी. डॉ मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के अधिकांश बच्चे स्वस्थ हैं. कुछ बच्चों में विटामिन ए की कमी पायी गयी. विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक माह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. प्रत्येक माह दो बार बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. प्राचार्य ने बताया कि पठन-पाठन के साथ बच्चों का संपूर्ण विकास विद्यालय की प्राथमिकता है.