रांची की तृषा तान्या का बाल श्री अवार्ड के लिए चयन

फोटो लाइफ में तृषा के नाम से है…रांची की वर्द्धमान कंपाउंड निवासी तृषा तान्या का चयन बाल श्री अवार्ड के लिए किया गया है. प्रति वर्ष राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के संरक्षक राष्ट्रपति होते हैं. झारखंड बाल भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय क्रियेटिव परफॉरमेंस के लिए तृषा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 11:02 PM

फोटो लाइफ में तृषा के नाम से है…रांची की वर्द्धमान कंपाउंड निवासी तृषा तान्या का चयन बाल श्री अवार्ड के लिए किया गया है. प्रति वर्ष राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के संरक्षक राष्ट्रपति होते हैं. झारखंड बाल भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय क्रियेटिव परफॉरमेंस के लिए तृषा का चयन किया गया. वह जोनल राउंड में पहुंच गई हैं. अब वह नेशनल राउंड में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. तृषा ने 300 बच्चों को पछाड़ कर बाजी मारी. जहां डासिंग(क्लासिकल) , क्रियेटिविटी एवं क्वेश्चन राउंड में उसने विजय हासिल की. नेशनल राउंड जनवरी में दिल्ली में आयोजित होगा. तृषा लॉरेटो कॉवेंट की कक्षा 10 की छात्रा है. मां हाउस वाइफ व पिता शिक्षक है. तृषा विपुल नायक से कथक की सिख रही हैं. तृषा को बचपन से ही नृत्य का शौक है. चार वर्ष की आयु से ही नृत्य कर रही है. वह अपने स्कूल व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में हमेशा अव्वल रही है. तृषा का मानना है कि आज कल बच्चे वेस्टर्न डांस पर ज्यादा ध्यान देते हैं. भारतीय शास्त्रीय नृत्य व संगीत में मेहनत कर पहचान बनायी जा सकती है. तृषा बताती है कि नृत्य ही उनका जीवन है.

Next Article

Exit mobile version