अस्थायी बंद का आदेश जारी…ओके
फोटो 3. पढ़ाई से हो गयी सैकड़ों बच्चियां वंचित.-झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी के पास फंड की कमीखूंटी. झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी के पास फंड की कमी हो गयी है. इस वजह से राज्य कार्यक्रम निदेशक(महिला समाख्या सोसाइटी झारखंड) ने आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलों में संचालित महिला शिक्षण केंद्र सहित खूंटी में संचालित […]
फोटो 3. पढ़ाई से हो गयी सैकड़ों बच्चियां वंचित.-झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी के पास फंड की कमीखूंटी. झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी के पास फंड की कमी हो गयी है. इस वजह से राज्य कार्यक्रम निदेशक(महिला समाख्या सोसाइटी झारखंड) ने आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलों में संचालित महिला शिक्षण केंद्र सहित खूंटी में संचालित सखी महिला शिक्षण केंद्र को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया है. शिक्षण केंद्रों के बंद होने से हजारों बच्चियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है, क्योंकि उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है. महिला शिक्षण केंद्रों में 15 वर्ष से ऊपर की किशोरियों व अनामांकित/शिक्षित महिलाओं के लिए आवासीय शिक्षा की व्यवस्था की जाती है. वहीं सखी महिला शिक्षण केंद्र में मानव तस्करी से मुक्त करायी गयी महिलाओं व युवतियों को आश्रय एवं शिक्षा की व्यवस्था की जाती है.11 जिला में संचालित है सोसाइटी महिला समाख्या सोसाइटी रांची के अलावे खूंटी, गढ़वा, चतरा, साहेबगंज, पाकुड़, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खारसावां, गिरिडीह व गोड्डा जिले में संचालित है.