बंगी ट्रैपोलीन का मजा लें मछली घर में
तसवीर राज कौशिक कीरांची. एक्वा वर्ल्ड मछली घर में मंगलवार को एडवेंचर स्पोर्ट्स राइड बंगी ट्रैपोलिन का शुभारंभ हुआ. जस्टिस एलपीएन शाहदेव फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रभा शाहदेव ने बटन दबाकर इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर उद्यान के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पूरे विश्व में एडवेंचर स्पोर्ट्स की दुनिया में यह राइड […]
तसवीर राज कौशिक कीरांची. एक्वा वर्ल्ड मछली घर में मंगलवार को एडवेंचर स्पोर्ट्स राइड बंगी ट्रैपोलिन का शुभारंभ हुआ. जस्टिस एलपीएन शाहदेव फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रभा शाहदेव ने बटन दबाकर इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर उद्यान के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पूरे विश्व में एडवेंचर स्पोर्ट्स की दुनिया में यह राइड काफी लोकप्रिय है. एक्वा वर्ल्ड में लगे इस राइड में बेल्ट से बांध कर लोगों को 25 फीट ऊपर ले जाकर जंप करवाया जाता है. इसे युवा और बच्चे काफी पसंद करते हैं. इसे चलाने के पूर्व ऑपरेटर को 10 दिनों का प्रशिक्षण अहमदाबाद में दिया गया है. इस अवसर पर पंकज केसरी, राजेंद्र प्रसाद, श्याम महतो, स्वप्न, सत्यवान, मिंटू व अन्य उपस्थित थे.