महाराजा रिषा मंुडा हॉकी टूर्नामेंट में तीन मैच
रांची : हुलहंुडू में चल रहे महाराजा रिषा मंुडा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच हुए. पहला मैच हेसाहातू खंूटी एवं कसिरा कर्रा के बीच हुआ. इसमें कसिरा कर्रा की टीम 2-0 से विजयी रही. दूसरा मैच कल्याण एवं गोवा खंूटी के बीच हुआ. इसमें कल्याण की टीम 5-0 से जीती. तीसरे मैच […]
रांची : हुलहंुडू में चल रहे महाराजा रिषा मंुडा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच हुए. पहला मैच हेसाहातू खंूटी एवं कसिरा कर्रा के बीच हुआ. इसमें कसिरा कर्रा की टीम 2-0 से विजयी रही. दूसरा मैच कल्याण एवं गोवा खंूटी के बीच हुआ. इसमें कल्याण की टीम 5-0 से जीती. तीसरे मैच में मंुडा हॉकी सिरोमटोली की टीम ने 104 इएमएस दीपाटोली की टीम को 3-0 से हराया. टूर्नामेंट में 16 अक्तूबर को तीन मैच खेले जायेंगे. पहला मैच ज्योति क्लब खंूटी व कसिरा कर्रा के बीच होगा. दूसरा मैच सेलदा खंूटी एवं कोलेबिरा की बीच होगा. तीसरा मैच एजी डोरंडा एवं डीबडीह की टीमों के बीच खेला जायेगा. यह जानकारी आयोजन समिति से जुड़े बिलकन डांग ने दी.