1..परमात्मा का ज्ञान जरूरी : भाई धनंजय

रेलवे मैदान में शिव गुरु महोत्सवनगरऊंटारी. स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित विराट शिव गुरु महोत्सव सोमवार की देर रात संपन्न हो गया. विराट शिव गुरु महोत्सव के मंच प्रवक्ता भाई धनंजय जी ने शिव शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नगरऊंटारी धर्म नगरी है. इस धर्म नगरी के पावन भूमि पर पहली बार इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 11:02 PM

रेलवे मैदान में शिव गुरु महोत्सवनगरऊंटारी. स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित विराट शिव गुरु महोत्सव सोमवार की देर रात संपन्न हो गया. विराट शिव गुरु महोत्सव के मंच प्रवक्ता भाई धनंजय जी ने शिव शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नगरऊंटारी धर्म नगरी है. इस धर्म नगरी के पावन भूमि पर पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है. सनातन धर्म की लंबी-लंबी कथाएं भी कहती हैं कि शिव गुरुओं के गुरु हैं. उन्होंने कहा कि वेदों की अमृत वाणी अब तक ग्रंथों पर पड़ी थीं, जिसे जन-जन को बताने वाले, उसे अभियान बनाने वाले आज हमारे गुरु भाई-बहन है. इस जीवन में, तन में जब तक परमात्मा का ज्ञान नहीं होगा, उन तक पहुंचने का दूसरा कोई मार्ग नहीं है. मैं ही जीवन मंे ठोकर है. जब तक उस मैं को हम नहीं जान पाते हैं, तब तक ठोकर है. उन्होंने परंपरा व पूजा की विस्तार से व्याख्या किया. उन्होंने कहा कि आज भी पूजा प्रेम अर्थात परमात्मा है. उन्होंने कहा कि यदि जीवन में मैं को जानने की जिज्ञासा जग जाये, तो इससे बड़ी कोई पूजा नहीं होगी. इस विराट शिव गुरु महोत्सव में खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न हिस्सों से शिव-शिष्य परिवार के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version