ओके- नशा के खिलाफ महिलाओं का अभियान जारी
कुडू (लोहरदगा). नशा के विरुद्ध कुडू प्रखंड के रानी टोंगरी से शुरू किया गया अभियान अब जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है. सोमवार को जिंगी पंचायत से अभियान शुरू किया गया, जो लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. महिलाओं ने मंगलवार को जिंगी पंचायत के नामनगर, जोंजरो, ऐडादोन समेत जिंगी तान, हुडू, […]
कुडू (लोहरदगा). नशा के विरुद्ध कुडू प्रखंड के रानी टोंगरी से शुरू किया गया अभियान अब जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है. सोमवार को जिंगी पंचायत से अभियान शुरू किया गया, जो लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. महिलाओं ने मंगलवार को जिंगी पंचायत के नामनगर, जोंजरो, ऐडादोन समेत जिंगी तान, हुडू, मकरा, राहे, अंबाकारा, इटरा व अन्य गांवों में अभियान चलाते हुए लगभग दो सौ लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के लिए रखे गये महुआ को सड़कों पर नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि ककरगढ़ पंचायत से नशा बंदी अभियान शुरू किया गया था. पिछले एक माह के भीतर यह अभियान कुडू प्रखंड के 10 पंचायतों में सफल हो गया है. साप्ताहिक बाजारों में सरेआम महुआ शराब बिक रहा था. महिलाओं के अभियान का असर है कि बाजारों मंे तो शराब नजर आ रही है ना शराबी, महिलाओं ने शराब बनाने पर पांच हजार, शराब पीने पर तीन हजार व सूचना देने पर पांच सौ रुपये का पुरस्कार भी देने की घोषणा की हैं.