महिला प्रतिनिधियों की संख्या 15000 हो

महिला सशक्तीकरण सम्मेलन की तैयारियों की डीसी ने की समीक्षारांची. 20 अक्तूबर को होटवार में महिला सशक्तीकरण सम्मेलन को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से महिला प्रतिनिधियों की संख्या इस प्रकार निर्धारित की जाये कि यह संख्या अधिकतम 15000 हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 11:02 PM

महिला सशक्तीकरण सम्मेलन की तैयारियों की डीसी ने की समीक्षारांची. 20 अक्तूबर को होटवार में महिला सशक्तीकरण सम्मेलन को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से महिला प्रतिनिधियों की संख्या इस प्रकार निर्धारित की जाये कि यह संख्या अधिकतम 15000 हो सके. महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में सभी जिलोंें से आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वयं सहायता समूह, महिला जनप्रतिनिधि, मनरेगा की महिला मेठ, माता समिति की सदस्य, शिक्षिकाएं तथा जन वितरण प्रणाली के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस सम्मेलन में राज्य के प्रत्येक जिले से आनेवाली महिला समूहों के बैठने की व्यवस्था तथा उनके द्वारा लायी गयी गाडि़यों की पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग की जाये. प्रत्येक प्रखंड के बीडीओ संबंधित प्रखंड के मुख्य समन्वयक होंगे तथा विभागों के पदाधिकारी विशिष्ट समन्वयक होंगे. इस कार्यक्रम के लिए एक नियंत्रण कक्ष का निर्माण भी किया जायेगा. बैठक में डीडीसी राहुल कुमार सिन्हा, एडीएम विधि व्यवस्था इकबाल आलम अंसारी, जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गोपाल श्रीवास्तव, डीआरडीए निदेशक रामलखन गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, नजारत उप समार्हता ज्ञानेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सौरव प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version