सलाहकार के निर्देशों की अवहेलना

रांची: सलाहकार के विजय कुमार के निर्देशों के बावजूद कई कार्य अधर में लटके हुए हैं. राज्य में सक्रिय नक्सलियों के सफाये, पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और विशेष रूप से अभियान में लगे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने संबंधी निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई इसकी शुक्रवार को समीक्षा होने वाली है. सूत्रों का मानना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

रांची: सलाहकार के विजय कुमार के निर्देशों के बावजूद कई कार्य अधर में लटके हुए हैं. राज्य में सक्रिय नक्सलियों के सफाये, पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और विशेष रूप से अभियान में लगे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने संबंधी निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई इसकी शुक्रवार को समीक्षा होने वाली है.

सूत्रों का मानना है कि सलाहकार के निर्देश के बावजूद कई कार्य अधूरे हैं. सलाहकार ने राज्य के सभी युवा आइपीएस अधिकारियों को ऑपरेशन में जाने का निर्देश दिया. देखा गया है कि गिरिडीह, खूंटी, सिमडेगा, बोकारो, लातेहार और सरायकेला एसपी रोजाना अभियान में जाते हैं.

गिरिडीह एसपी क्रांति कुमार गणदेशी बुधवार की रात भी अभियान में गये. वह अभियान से गुरुवार की सुबह चार बजे लौटे. जबकि कुछ लोग अभियान में निकलते ही नहीं. एएसपी ही अभियान से संबंधित प्लान करते हैं और खुद जाते हैं. सलाहकार ने पुलिस अधिकारियों को राज्य में सक्रिय अपराधियों और नक्सलियों/ उग्रवादी की श्रेणी वार ए, बी, सी और डी क्रम में सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. सूची तैयार कर ली गयी. लेकिन श्रेणी के आधार पर बड़े उग्रवादियों और नक्सलियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version