अगवा छात्रा बरामद,युवक गिरफ्तार
फोटो सुनील गुप्ता की संवाददाता,रांची चुटिया थाना की पुलिस ने जून से अगवा नाबालिग छात्रा(16 वर्ष) को मुजफ्फरपुर से बरामद किया है. जबकि अगवा करने वाले युवक अभिषेक कुमार अकेला दरभंगा से गिरफ्तार किया गया. चुटिया द्वारिकापुरी निवासी छात्रा ओवरब्रिज के समीप एक स्कूल की नौवीं की छात्रा है. उसका 8 जून 2014 को अपहरण […]
फोटो सुनील गुप्ता की संवाददाता,रांची चुटिया थाना की पुलिस ने जून से अगवा नाबालिग छात्रा(16 वर्ष) को मुजफ्फरपुर से बरामद किया है. जबकि अगवा करने वाले युवक अभिषेक कुमार अकेला दरभंगा से गिरफ्तार किया गया. चुटिया द्वारिकापुरी निवासी छात्रा ओवरब्रिज के समीप एक स्कूल की नौवीं की छात्रा है. उसका 8 जून 2014 को अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस को छानबीन में पता चला था कि छात्रा दरभंगा में है. पुलिस ने उस आधार पर दरभंगा पुलिस से संपर्क कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके निशानदेही पर छात्रा को मुजफ्फरपुर के एक हॉस्टल से बरामद कर लिया गया. छात्रा को बुधवार को मेडिकल जांच के लिए तथा युवक को जेल भेजा जायेगा.