चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
संवाददाता,रांची चुटिया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक आकाश कुमार घोष को गिरफ्तार किया है. उसने के सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) के समीप स्थित एक मॉल के सामने से 12 अक्तूबर को बाइक चोरी की थी. वह मंगलवार को बाइक लेकर सुजाता चौक के समीप नंबर प्लेट चेंज कराने गया था,उसी समय पकड़ा […]
संवाददाता,रांची चुटिया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक आकाश कुमार घोष को गिरफ्तार किया है. उसने के सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) के समीप स्थित एक मॉल के सामने से 12 अक्तूबर को बाइक चोरी की थी. वह मंगलवार को बाइक लेकर सुजाता चौक के समीप नंबर प्लेट चेंज कराने गया था,उसी समय पकड़ा गया. उसके पास से कोरेक्स का बोतल मिला है. पुलिस का कहना है कि यह युवक नशा के लिए बाइक चोरी किया होगा.