10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 फीट की सड़क पर पास कर दिया जी प्लस थ्री का नक्शा (आवश्यक)

आयुक्त के आदेश पर भी नहीं रुका निर्माण कार्यवरीय संवाददाता, रांचीकांके रोड में 12 फीट का रास्ता दिखा कर जी प्लस थ्री का नक्शा पास करा लिया गया है. इस अपार्टमेंट का निर्माण करीब-करीब पूरा होनेवाला है. पड़ोसी मो अमानुल्लाह ने नगर निगम के सीओ समेत कई अफसरों से इसकी शिकायत की है, लेकिन इस […]

आयुक्त के आदेश पर भी नहीं रुका निर्माण कार्यवरीय संवाददाता, रांचीकांके रोड में 12 फीट का रास्ता दिखा कर जी प्लस थ्री का नक्शा पास करा लिया गया है. इस अपार्टमेंट का निर्माण करीब-करीब पूरा होनेवाला है. पड़ोसी मो अमानुल्लाह ने नगर निगम के सीओ समेत कई अफसरों से इसकी शिकायत की है, लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रांची प्रमंडल के आयुक्त ने जांच कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन नगर निगम ने आदेश पर कार्रवाई नहीं की. मो अमानुल्लाह ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की. मुख्यमंत्री सचिवालय के उप-सचिव मनोहर मरांडी ने पूरे मामले की जानकारी नगर निगम से मांगी है. शिकायतकर्ता मो अमानुल्लाह ने शिकायत पत्र में जानकारी दी है कि चंदवे (बचपन स्कूल वाली गली में) में तीन लोगों ने मिल कर 12 कट्ठा का प्लॉट खरीदा था. एक हिस्से में घर बना हुआ है, जबकि दो हिस्से में जी प्लस थ्री का एक फ्लैट बन रहा है. इसमें 12 फीट चौड़ा एक रास्ता है, जिसकी लंबाई 150 फीट के करीब है. यह तीनों लोगों का रास्ता है. इसी रास्ते को बिल्डर ने निजी जमीन बता कर नक्शा पास करा लिया. नक्शा शहनाज और तकिउर रहमान के नाम से पास किया गया है. इसकी शिकायत एसडीओ के यहां भी की गयी थी. शिकायत करने पर दर्ज करायी प्राथमिकीमो अमानउल्लाह ने बताया कि अपार्टमेंट बनानेवालों ने उन्हें परेशान करने के लिए उनके खिलाफ कांके थाने में मारपीट में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस मामले में पुलिस ने उन्हें बेकसूर पाया है. जांच में दर्ज मामला झूठा पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें