महिला आरक्षण की फाइलें कैबिनेट को
संवाददातारांची : सरकार के विभिन्न विभागों ने नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण देने से संबंधित फाइलें मंत्रिमंडल सचिवालय को भेज दी हैं. गृह विभाग ने पुलिस बल में होनेवाली नियुक्ति में महिलाओं को 33 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के अलावा होमगार्ड में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित फाइल मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजी […]
संवाददातारांची : सरकार के विभिन्न विभागों ने नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण देने से संबंधित फाइलें मंत्रिमंडल सचिवालय को भेज दी हैं. गृह विभाग ने पुलिस बल में होनेवाली नियुक्ति में महिलाओं को 33 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के अलावा होमगार्ड में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित फाइल मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजी है. पंचायती राज विभाग ने भी पंचायत सेवक के पद पर होनेवाली नियुक्ति में महिलाओं को 50 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने से संबंधित फाइल भेज दी है. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त में लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित फाइल भेजी है. 15 अक्तूबर को 12.30 बजे से होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर अंतिम रूप से फैसला किया जायेगा. कैबिनेट की सहमति के बाद इसे राज्य में लागू कर दिया जायेगा.