टाटा और सेल के लीज नवीकरण की संचिका कैबिनेट को भेजी गयी
रांची : टाटा स्टील और सेल के लौह अयस्क लीज नवीकरण की संचिका कैबिनेट के लिए भेज दी गयी है. खान विभाग द्वारा संचिका को मुख्यमंत्री के पास कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा गया है. बताया गया कि पिछली कैबिनेट में दोनों कंपनियों के लीज नवीकरण पर कई मुद्दों पर जानकारी मांगी गयी थी. जिसके […]
रांची : टाटा स्टील और सेल के लौह अयस्क लीज नवीकरण की संचिका कैबिनेट के लिए भेज दी गयी है. खान विभाग द्वारा संचिका को मुख्यमंत्री के पास कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा गया है. बताया गया कि पिछली कैबिनेट में दोनों कंपनियों के लीज नवीकरण पर कई मुद्दों पर जानकारी मांगी गयी थी. जिसके चलते पिछली कैबिनेट में टाटा और सेल के लीज नवीकरण पर फैसला नहीं हो सका था. इस दौरान खान विभाग द्वारा दोनों कंपनियों को नोटिस जारी कर डिम्ड एक्सटेंशन के दौरान निकाले गये लौह अयस्क की कीमत भुगतान करने की मांग की थी. साथ ही कई नियम व शर्त्तों के बाबत दोनों कंपनियों से सहमति मांगी गयी थी. सेल और टाटा स्टील ने अपना जवाब भेज दिया है. जो शर्त्तें थी उसमें कुछ संशोधन के साथ जवाब भेजा गया है.