पासपोर्ट कैंप जमशेदपुर में 18 अक्तूबर को
200 आवेदकों के मामले की होगी सुनवाईरांची : जमशेदपुर स्थित जीआरडीए स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में 18 अक्तूबर को पासपोर्ट कैंप लगाया जायेगा. कैंप सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. 200 आवेदक ही शामिल हो सकेंगे. आवेदक सभी प्रक्रिया ऑनलाइन भर सकते है. 15 अक्तूबर से ऑनलाइन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. […]
200 आवेदकों के मामले की होगी सुनवाईरांची : जमशेदपुर स्थित जीआरडीए स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में 18 अक्तूबर को पासपोर्ट कैंप लगाया जायेगा. कैंप सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. 200 आवेदक ही शामिल हो सकेंगे. आवेदक सभी प्रक्रिया ऑनलाइन भर सकते है. 15 अक्तूबर से ऑनलाइन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला के आवेदकों को लाभ मिलेगा. उन्हें रांची आने की जरूरत नहीं है. इन जिलों के वैसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में रांची कार्यालय के लिए समय तय कराया है, वे अपना समय रद्द करा कर जमशेदपुर कैंप के लिए आवेदन कर सकते है.