विधायकों को जल्द उपलब्ध करायंे जमीन : स्पीकर
वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि सरकार विधायकों और पूर्व विधायकों को कोऑपरेटिव के लिए जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराये. श्री भोक्ता ने इस मामले को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार जेबी तुबिद समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें हाउसिंग […]
वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि सरकार विधायकों और पूर्व विधायकों को कोऑपरेटिव के लिए जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराये. श्री भोक्ता ने इस मामले को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार जेबी तुबिद समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें हाउसिंग डिपार्टमेंट एवं नगर विकास विभाग के सहयोग से जमीन का वितरण और हस्तांतरण करने का निर्णय लिया गया, ताकि भविष्य में विधायकों को वर्णित स्थानों पर जमीन उपलब्ध हो. वॉच टावर व नो पार्किंग जोन घोषित करने पर हुआ विचारविधानसभा की सुरक्षा को लेकर स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने एसपीजी, सीटी एसपी अनूप बिरथरे के साथ बैठक की. साथ ही विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में विधानसभा परिसर के चारों ओर वॉच टावर लगाने एवं नो पार्किंग जोन घोषित करने पर विचार विमर्श किया गया.