नदी की जमीन में बन रहे सामुदायिक भवन का विरोध

बनना था वार्ड 46 में बन रहा है 52 में श्री सार्वजनिक समिति शिव मंदिर के लोगों ने की हस्तक्षेप की मांग वरीय संवाददाता रांची : पत्थर रोड हिनू में नदी की जमीन पर बन रहे सामुदायिक भवन का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. श्री सार्वजनिक समिति शिव मंदिर के लोगों ने रांची के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:33 PM

बनना था वार्ड 46 में बन रहा है 52 में श्री सार्वजनिक समिति शिव मंदिर के लोगों ने की हस्तक्षेप की मांग वरीय संवाददाता रांची : पत्थर रोड हिनू में नदी की जमीन पर बन रहे सामुदायिक भवन का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. श्री सार्वजनिक समिति शिव मंदिर के लोगों ने रांची के उपायुक्त, नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी, महापौर, एसएसपी, डीएसपी सहित हटिया विधायक को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. समिति के सदस्यों ने कहा कि जिस जगह पर सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है, वह गलत है. जमीन नदी का हिस्सा है. भवन पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय की ओर से वार्ड-46 में बनाया जाना था, लेकिन कुछ लोगों ने गलत स्थानांतरण किया. इस कारण वार्ड नंबर 52 में भवन बनवाया जा रहा है. लोगों के अनुसार शनिवार 11 अक्तूबर को पुन: निर्माण कार्य शुरू कराया गया, जिससे तनाव का माहौल है. इधर, विभागीय अधिकारी ने कहा है कि फिलहाल काम पर रोक लगा दी गयी है. जब तक उपायुक्त की ओर से कोई से कोई दिशा निर्देश नहीं आ जाता है, तब तक काम नहीं शुरू होगा. उधर, जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version