पंजाब स्वीट के पास थमा अभियान!

रांची: गुरुवार को मेन रोड में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रांची नगर निगम की भेदभावपूर्ण कार्रवाई देखने को मिली. मजिस्ट्रेट अरुण कुमार भारती व अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में अभियान अल्बर्ट एक्का चौक से चर्च कांप्लेक्स तक चलाया गया. इस दौरान कई प्रतिष्ठानों के अतिक्रमित हिस्से ध्वस्त किये गये. सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

रांची: गुरुवार को मेन रोड में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रांची नगर निगम की भेदभावपूर्ण कार्रवाई देखने को मिली. मजिस्ट्रेट अरुण कुमार भारती व अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में अभियान अल्बर्ट एक्का चौक से चर्च कांप्लेक्स तक चलाया गया.

इस दौरान कई प्रतिष्ठानों के अतिक्रमित हिस्से ध्वस्त किये गये. सड़क पर ढलाई कर बनाये गये स्लैब उखाड़े गये. सड़क से छोटी दुकानों को हटाया गया, लेकिन निगम की टीम दिन के दो बजे जब पंजाब स्वीट हाउस के पास पहुंची, तो कार्रवाई थम गयी. मजिस्ट्रेट अरुण कुमार भारती ने पहले तो पंजाब स्वीट के संचालक को प्रतिष्ठान से बाहर सामान रखने पर फटकार लगायी और सामान अंदर करने को कहा. उनके कड़े लहजे पर तुरंत प्रतिष्ठान के कर्मचारी हरकत में आये भी और सामान अंदर करने लगे.

इसके बाद भारती ने प्रतिष्ठान के चारों ओर मुआयना किया और कहा कि स्लैब ढाल कर नाली गायब कर दी गयी है, इसलिए स्लैब उखाड़ दिये जायेंगे. इतना कहने के बाद वहां दो जेसीबी आकर खड़ी हो गयी और उसके चालक मजिस्ट्रेट के आदेश का इंतजार करने लगे. 10 मिनट गुजर गये, लेकिन कोई आदेश नहीं मिला. जब मजिस्ट्रेट को खोजा जाने लगा, तो वे वहां कहीं नहीं दिख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version