पेयजलापूर्ति के लिए कोयला ढुलाई ठप करायी ….ओके
तस्वीर-01 बचरा पीपल चौक के पास डंपरों की लगी लंबी कतार02 जलापूर्ति की मांग करते कॉलोनी के लोगपिपरवार. बचरा स्थित सीसीएल के आवासीय कॉलोनियों में पिछले सात दिन से पेयजलापूर्ति बाधित है. इससे आक्रोशित विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने मंगलवार की सुबह सात बजे पीपल चौक के पास सड़क जाम कर सीएचपी/सीपीपी-बचरा की कोयला ढुलाई […]
तस्वीर-01 बचरा पीपल चौक के पास डंपरों की लगी लंबी कतार02 जलापूर्ति की मांग करते कॉलोनी के लोगपिपरवार. बचरा स्थित सीसीएल के आवासीय कॉलोनियों में पिछले सात दिन से पेयजलापूर्ति बाधित है. इससे आक्रोशित विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने मंगलवार की सुबह सात बजे पीपल चौक के पास सड़क जाम कर सीएचपी/सीपीपी-बचरा की कोयला ढुलाई ठप करा दी. जामकर्ताओं ने सीसीएल कर्मियों की शिफ्ट बस को भी नहीं जाने दिया. माइनर्स कॉलोनी, 172 कॉलोनी, 64 कॉलोनी, 122 कॉलोनी व एलओ कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सात अक्तूबर से पेयजलापूर्ति ठप है, लेकिन प्रबंधन सुधि नहीं ले रहा. सूचना मिलने पर बचरा साइडिंग मैनेजर राकेश प्रसाद व सिविल इंजीनियर सीएम पांडी ने कॉलोनी के लोगों समझाने पहुंचे. सुबह 10.30 बजे जलापूर्ति शुरू होने के बार कॉलोनी के लोगों ने जाम हटा लिया. जानकारी के अनुसार डीजीसेट का ट्रांसफारमर खराब होने की वजह से उक्त स्थिति उत्पन्न हुई थी.