किचटो में काली पूजा समिति गठित…ओके
पिपरवार. किचटो-चिरैयाटांड़ स्थित काली मंदिर में गुलाबचंद महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में काली पूजा समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेश प्रसाद, कीर्तन महतो, प्रकाश मुंडा व नागो महतो, सचिव […]
पिपरवार. किचटो-चिरैयाटांड़ स्थित काली मंदिर में गुलाबचंद महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में काली पूजा समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेश प्रसाद, कीर्तन महतो, प्रकाश मुंडा व नागो महतो, सचिव गुलाबचंद महतो, उप सचिव बिनोद महतो, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार महतो तथा उप कोषाध्यक्ष विजय महतो व पवन महतो को चुना गया. वहीं लखन महतो, बिमल महतो, बालकृष्ण महतो, बसंत नारायण महतो, नागेश्वर महतो, निर्मल महतो, प्रीतम महतो, जानकी महतो, कैलाश नाथ महतो, झरी गंझू, बीरू मुंडा, टिकेश्वर महतो व मुंशी राम को संरक्षक मनोनीत किया गया है. 23 अक्तूबर को कलश स्थापना व रात्रि में पूजन, 24 अक्तूबर को लक्ष्मी पूजा तथा 26 अक्तूबर को मेला व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.