profilePicture

घोषणा पत्र बनाने में जुटा झाविमो, बनायी कमेटी

रांची . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाविमो ने घोषणा पत्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ने घोषणा पत्र कमेटी भी गठित की है. केके पोद्दार कमेटी के संयोजक बनाये गये हैं. कमेटी में प्रो स्टीफन मरांडी, शकुंतला जायसवाल, प्रो एचएन देव, प्रो जावेद अहमद, अभय सिंह, रमेश राही, अजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:33 PM

रांची . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाविमो ने घोषणा पत्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ने घोषणा पत्र कमेटी भी गठित की है. केके पोद्दार कमेटी के संयोजक बनाये गये हैं. कमेटी में प्रो स्टीफन मरांडी, शकुंतला जायसवाल, प्रो एचएन देव, प्रो जावेद अहमद, अभय सिंह, रमेश राही, अजीत कुमार यादव, सुदेश्वर मुंडा और घुरन राम बतौर सदस्य शामिल किये गये हैं. संयोजक श्री पोद्दार ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, मंच-मोरचा के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और कार्यसमिति के सदस्यों को पत्र लिख कर चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे हैं. श्री पोद्दार ने कहा है कि पार्टी जनहित के मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करेगी. इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का संकल्प लिया जायेगा. श्री पोद्दार ने पार्टी नेताओं से जन समस्याओं को लेकर अपने विचार भेजने का आग्रह किया है. इन सुझावों पर कमेटी 20 अक्तूबर को बैठक कर विचार करेगी.

Next Article

Exit mobile version