कांग्रेस नेता का निधन, पार्टी मर्माहात

रांची . चतरा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रहे दुर्गा शंकर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया. चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड के घंघरीगांव के निवासी दुर्गा शंकर सिंह पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े थे. सोमवार को गया से पटना लौटने के क्रम में मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर घंघरी नदी तट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:33 PM

रांची . चतरा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रहे दुर्गा शंकर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया. चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड के घंघरीगांव के निवासी दुर्गा शंकर सिंह पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े थे. सोमवार को गया से पटना लौटने के क्रम में मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर घंघरी नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया. दुर्गा शंकर के निधन से पूरी पार्टी मर्माहत है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया. कांग्रेस, इंटक के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम किया. महामंत्री आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि दुर्गा शंकर सिंह का समर्पण पार्टी कभी नहीं भूल सकती है. कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश, सूर्यकांत शुक्ला, रवींद्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, जगदीश साहू, निरंजन पासवान, रामानंद केशरी सहित कई नेताओं ने दु:ख प्रकट किया है. प्रशासन ने वापस ले ली थी सुरक्षा, परिजनों ने लगाया आरोपस्व दुर्गा शंकर सिंह की पत्नी उषा देवी ने कहा है कि प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी वापस ले लिया था. उग्रवादियों से असुरक्षित भावना के कारण हृदयघात हुआ. दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट और गोलाबारी के मामले की जांच पुलिस ने सही तरीके से नहीं की. अंगरक्षक वापस लेते हुए दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इस घटना से स्व दुर्गा शंकर सिंह आहत थे. इघर पार्टी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने भी कहा है कि प्रशासन की मानसिक प्रताड़ना से वह परेशान थे. दुर्गा शंकर सिंह हमेशा उग्रवादियों से लोहा लेते रहे, लेकिन प्रशासन ने इनकी सुरक्षा वापस ले ली.

Next Article

Exit mobile version