निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक

कैप्शन 2…उमवि लोहड़गड़ा का निरीक्षण करते बीइइओ.बीइइओ ने स्पष्टीकरण पूछने की बात कहीप्रतिनिधि, गारूप्रखंड के प्रभारी बीइइओ सहेंद्र चौधरी ने मंगलवार को उमवि लोहड़गड़ा एवं नव प्राथमिक विद्यालय धवईचुआ का औचक निरीक्षण किया. उमवि लोहड़गड़ा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मनुवेल कुजूर, शिक्षक अमिनंद कुजूर एवं नीलम कुजूर उपस्थित मिले. वहीं नामांकित 46 बच्चों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:33 PM

कैप्शन 2…उमवि लोहड़गड़ा का निरीक्षण करते बीइइओ.बीइइओ ने स्पष्टीकरण पूछने की बात कहीप्रतिनिधि, गारूप्रखंड के प्रभारी बीइइओ सहेंद्र चौधरी ने मंगलवार को उमवि लोहड़गड़ा एवं नव प्राथमिक विद्यालय धवईचुआ का औचक निरीक्षण किया. उमवि लोहड़गड़ा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मनुवेल कुजूर, शिक्षक अमिनंद कुजूर एवं नीलम कुजूर उपस्थित मिले. वहीं नामांकित 46 बच्चों में 25 उपस्थित थे. बीइइओ ने प्रधानाध्यापक के विद्यालय देर से आने पर स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. उन्होंने मध्याह्न भोजन की भी जांच की व आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद 11:30 बजे नव प्राथमिक विद्यालय धवईचुआ पहंुचे. यहां एकमात्र शिक्षिका अनूपा खलखो एवं 19 छात्र उपस्थित थे. निरीक्षण के बाद बीइइओ ने बताया कि धवईचुआ विद्यालय में पेयजल की समस्या है. वरीय अधिकारी को सूचित कर चापाकल लगाने की मांग की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य में गिरावट आया है. इसमें सुधार एवं बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश सभी शिक्षकों को दिया गया है. कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान समन्वयक संजीव कुमार यादव, ग्राशिम के नन्हक सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version