तेज हवा से घरों के एसबेस्टस उड़े, पेड़ गिरे

गारू. प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान हुदहुद का असर दिखा. सोमवार को सुबह से तेज हवा चलनी शुरू हुई, जो मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे तक चलती रही. भय से लोगों ने सोमवार की रात जग कर बितायी. तेज हवा से प्रखंड मुख्यालय स्थित कई दुकानों के एसबेस्टस उड़ गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:33 PM

गारू. प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान हुदहुद का असर दिखा. सोमवार को सुबह से तेज हवा चलनी शुरू हुई, जो मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे तक चलती रही. भय से लोगों ने सोमवार की रात जग कर बितायी. तेज हवा से प्रखंड मुख्यालय स्थित कई दुकानों के एसबेस्टस उड़ गये. गारू-महुआडांड़ एवं मेदिनीनगर मुख्य पथ पर कई पेड़ उखड़ कर गिर गये. इससे यात्री वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. वहीं कई अन्य जगहों पर भी पेड़ गिरने की घटना हुई. बीडीओ अरविंद लाल ने बताया कि तूफान से हुई क्षति का आकलन करने का निर्देश कर्मचारियों एंव पंचायत सेवकों को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version