आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर प्यूरीफायर देने की निविदा रद्द
रांची . राज्य के 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर प्यूरीफॉयर उपलब्ध कराने की निविदा सरकार ने रद्द कर दी है. पिछले सात माह में भी सरकार की ओर से निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. समाज कल्याण निदेशक पूजा सिंघल पुरवार ने प्यूरीफॉयर खरीद से संबंधित निविदा को अगले आदेश […]
रांची . राज्य के 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर प्यूरीफॉयर उपलब्ध कराने की निविदा सरकार ने रद्द कर दी है. पिछले सात माह में भी सरकार की ओर से निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. समाज कल्याण निदेशक पूजा सिंघल पुरवार ने प्यूरीफॉयर खरीद से संबंधित निविदा को अगले आदेश तक रद्द करने की जानकारी दी है. केंद्रों में आनेवाले बच्चों, गर्भवती माताओं और धातृ माताओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने कैंडल आधारित प्यूरीफॉयर खरीदने का फैसला लिया था.