टीआरआइ म्यूजियम का होगा विस्तार
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव ऋषिकेश पंडा ने दिया आदेशवरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) के संग्रहालय और पुस्तकालय को जल्द ही नया रूप दिया जायेगा. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव ऋषिकेश पंडा ने टीआरआइ के निरीक्षण के बाद संग्रहालय और पुस्तकालय का विस्तार करने का निर्देश दिया है. […]
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव ऋषिकेश पंडा ने दिया आदेशवरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) के संग्रहालय और पुस्तकालय को जल्द ही नया रूप दिया जायेगा. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव ऋषिकेश पंडा ने टीआरआइ के निरीक्षण के बाद संग्रहालय और पुस्तकालय का विस्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संग्रहालय में फिलहाल सिर्फ जनजातीय समुदाय से जुड़ी मूर्तियां ही रखी हुई हैं. इसमें जनजातीय लोगों के घरों में रहने का दृश्य, घरों में उपयोग होनेवाले बरतन, पारंपरिक रीति रिवाज में उपयोग में लायी जानेवाली वस्तुएं और उनके साज-सजावट की वस्तुओं को शामिल करने का सुझाव दिया गया. उन्होंने कहा कि जनजातीय आबादी के प्रमुख आभूषण और उन्हें पहनने के तरीके की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. टीआरआइ के पुस्तकालय को और समृद्ध करने का आदेश भी दिया गया. उन्हें राज्य के कल्याण सचिव सुनील वर्णवाल ने बताया कि टीआरआइ एक प्रमुख संस्थान है, जहां जनजातियों से संबंधित शोध, लेख का प्रकाशन और जरूरत पड़ने पर इनसे जुड़ी योजनाओं की मैपिंग भी की जाती है. केंद्रीय सचिव ने लाह उत्पादन में जनजातियों की भूमिका पर भी अधिक दिलचस्पी ली.