महिला यात्रियों से 100 से अधिक कछुए जब्त
तिरुवनंतपुरम. त्रिशूर जिले में एक ट्रेन की तीन महिला यात्रियों के पास से 100 से अधिक कछुए जब्त किये गये. माना जाता है कि इन महिलाओं का तमिलनाडु में कछुओं की तस्करी करने का इरादा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेन्नई जानेवाली टे्रन में तलाशी ली और उनके पास से कछुए बरामद […]
तिरुवनंतपुरम. त्रिशूर जिले में एक ट्रेन की तीन महिला यात्रियों के पास से 100 से अधिक कछुए जब्त किये गये. माना जाता है कि इन महिलाओं का तमिलनाडु में कछुओं की तस्करी करने का इरादा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेन्नई जानेवाली टे्रन में तलाशी ली और उनके पास से कछुए बरामद किये. पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु की रहनेवाली इन महिलाओं ने जंगली कछुओं से भरी टोकरी के साथ अलपुझा में ट्रेन पकड़ी थी. जब्त कछुओं और तस्करों को वन्यजीव विभाग के कर्मियों के हवाले कर दिया जायेगा. जंगली कछुओं को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के तहत संरक्षित घोषित किया गया है.