धौलाकुआं गैंगरेप के सभी पांचों आरोपी दोषी करार

सजा का एलान 17 कोनयी दिल्ली. धौलाकुआं सामूहिक दुष्कर्म मामले में द्वारका फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट इन दोषियों की सजा का एलान 17 अक्तूार को करेगा. दस अक्तूबर को कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाने के लिए मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:32 PM

सजा का एलान 17 कोनयी दिल्ली. धौलाकुआं सामूहिक दुष्कर्म मामले में द्वारका फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट इन दोषियों की सजा का एलान 17 अक्तूार को करेगा. दस अक्तूबर को कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाने के लिए मंगलवार का दिन तय किया था. मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस आठ सितंबर को ही पूरी हो चुकी थी. न्यायाधीश ने इसके बाद 22 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन 22 सितंबर को जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, तब उस्मान उर्फ काले की ओर से लड़ रहे अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने कोर्ट के समक्ष लिखित रूप में सुबूतों के साथ छेड़छाड़ की बात कही, जिसके बाद फैसले को टाल दिया गया. इसके बाद 24 सितंबर को अभियोजन पक्ष की वकील सतविंदर कौर ने बचाव पक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों पर लिखित व मौखिक रूप में जवाब दिया, जिसमें बचाव पक्ष द्वारा सबूतों से छेड़छाड़ किये जाने की बात को बेबुनियाद करार देते हुए सतविंदर कौर ने कहा कि सुबूतों के साथ किसी भी स्तर पर कहीं भी छेड़छाड़ नहीं की गयी है. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस संबंध में 10 अक्तूबर तक के लिए फैसला सुरिक्षत रख लिया था, लेकिन 10 अक्तूबर को न्यायाधीश ने यह कहते हुए एक बार फिर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था कि छुट्टियों के कारण अभी तक इस फैसले को पूरी तरह लिखा नहीं जा सका है.क्या है मामला24 नवंबर, 2010 को मूल रूप से पूवार्ेत्तर राज्य की रहनेवाली तथा 30 वर्षीय बीपीओकर्मी महिला का धौलाकुअं क्षेत्र में तब अपहरण कर लिया गया था, जब वह बीपीओ की गाड़ी से उतरने के बाद अपनी सहेली के साथ घर की तरफ जा रही थी. बदमाश पीडि़ता का अपहरण कर उसे मंगोलपुरी ले गये, जहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद आरोपियों ने पीडि़ता को मंगोलपुरी में ही किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया था. बाद में पुलिस जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और पीडि़त को अस्पताल लेकर गयी. मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को मेवात क्षेत्र से पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में उस्मान उर्फ काले, शमशाद उर्फ खुटकन, शाहिद उर्फ छोटा बिल्ली, इकबाल उर्फ बड़ा बिल्ली व कमरुद्दीन उर्फ मोबाइल शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version