40 दिनों बाद दिखे उ कोरियाई नेता किम
प्योंगयांग़ उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन करीब 40 दिनों बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे. उन्होंने एक नवनिर्मित आवासीय परिसर का जायजा लिया. यह खबर मंगलवार को सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने दी. गत तीन सितंबर को तानाशाह किम जोंग उन को अपनी पत्नी री सोल जू के साथ देखा गया […]
प्योंगयांग़ उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन करीब 40 दिनों बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे. उन्होंने एक नवनिर्मित आवासीय परिसर का जायजा लिया. यह खबर मंगलवार को सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने दी. गत तीन सितंबर को तानाशाह किम जोंग उन को अपनी पत्नी री सोल जू के साथ देखा गया था. वह सत्ता संभालने के बाद वह पहली बार इतने लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे. उनके नहीं दिखने पर पूरी दुनिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं. शिन्हुआ ने केसीएनए के हवाले से बताया कि किम ने विसांग साइंटिस्ट रेसिडेंशियल डिस्ट्रक्टि का मुआयना किया और उसी दिन नवनिर्मित नेचुरल एनर्जी इंस्टीट्यूट का भी दौरा किया. उन्हें छड़ी लेकर चलते हुए देखा गया. हालांकि उनके दौरे की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.