profilePicture

एनजीओसी के पदाधिकारियों ने किया 28.38 करोड़ का घोटाला

वित्तीय नियमों को दरकिनार कर नोमिनेशन पर बांटा करोड़ों का कामसंवाददाता, रांचीएनजीओसी (नेशनल गेम्स ऑर्गेनाजिंग कमेटी) के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार के वित्तीय नियमों की अनदेखी कर और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी कर 28.38 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. निगरानी की जांच में इसके साक्ष्य मिले हैं. जांच में निगरानी ने पाया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:32 PM

वित्तीय नियमों को दरकिनार कर नोमिनेशन पर बांटा करोड़ों का कामसंवाददाता, रांचीएनजीओसी (नेशनल गेम्स ऑर्गेनाजिंग कमेटी) के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार के वित्तीय नियमों की अनदेखी कर और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी कर 28.38 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. निगरानी की जांच में इसके साक्ष्य मिले हैं. जांच में निगरानी ने पाया है कि एनजीओसी को खेल सामग्री की खरीद और 34वें नेशनल गेम-2011 के आयोजन के लिए सरकार नेे 200 करोड़ से अधिक रुपये दिये थे. इसलिए एनजीओसी पर सरकार के वित्तीय नियम लागू होते हैं. लेकिन पदाधिकारियों ने सरकार के वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया. जांच में यह भी पाया गया कि कंपनियों को काम सिर्फ नोमिनेशन के आधार पर दिये गये. निगरानी ने जांच में पाया है कि एनजीओसी के पदाधिकारियों को टेंडर प्रक्रियाओं का पालन किये बिना ही कंपनियों को काम दे दिया. निगरानी अपनी रिपोर्ट में नोमिनेशन पर काम दिये जाने की प्रक्रिया को गलत बताया है. अगर नोमिनेशन पर काम देना ही था तो इसके लिए केबिनेट की स्वीकृति लेना जरुरी था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जांच में जिन बिंदुओं पर पायी गयी है गड़बड़ी- फर्नीचर क्रय में अनियमितता – वोलेंटियर मैनेजमेंट में अनियमितता – खेल सामग्री खरीद में गड़बड़ी – वीवीआइपी लाउंज और गेस्ट हाउस निर्माण में गड़बड़ी – सिगनेज वर्क में अनियमितता – ट्रांसपोर्ट और कैटरिंग में अनियमितता – उद्घाटन एवं समापन समारोह में अनियमितता – हाउस कीपिंग एंड एलाइड में गड़बड़ी – स्क्वैश कोर्ट के निर्माण में गड़बड़ी – दव क्रय के अनुशंसा में अनियमितता – आइटी एंड एक्रीडेशन सर्विस के लिए अनियमितता – आइकैच कम्यूनिकेशन को निर्माण में गड़बड़ी 1980 में फुटबॉल संघ से जुड़े थे हाशमीसंवाददाता, धनबादएसएम हाशमी ने सबसे पहले 1980 में धनबाद फुटबॉल संघ का सहायक सचिव बन कर खेल जगत में प्रवेश किया. इसके बाद वे 1983 में धनबाद फुटबॉल संघ के महासचिव बने. वर्तमान में वे इस संघ के महासचिव है. लेकिन इन दिनों झारखंड फुटबॉल संघ द्वारा इसका मान्यता समाप्त कर दी गयी है. वर्तमान ने श्री हाशमी धनबाद ओलिंपिक संघ, धनबाद वॉलीबॉल, हॉकी व कराटे संघ के भी अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वे साउथ एशिया थांग- टा संघ के भी अध्यक्ष हैं. श्री हाशमी नया बाजार में रेलवे के क्वार्टर में रहते हैं. 2011 में यहां हुये 34 वीं राष्ट्रीय खेल के दौरान यहां स्कवैश, सेपक टकरा, क्याकिग- कैनोइंग, नौकायन व ट्रायथलॉन का आयोजन हुआ था. श्री हाशमी जिला कांग्रेस के भी सक्रिय सदस्य हैं. राष्ट्रीय खेल के बाद 2012 में उनके नया बाजार स्थित आवास पर पर निगरानी विभाग ने छापा मारा था.

Next Article

Exit mobile version