आज प्रोजेक्ट भवन घेरेंगे शिक्षक
रांची. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के शिक्षक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन का घेराव करेंगे. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी वित्त विभाग द्वारा फिटमेंट टेबुल की अनुशंसा के अनुरूप उत्क्रमित वेतनमान दिये जाने का स्थगन आदेश वापस नहीं लिया गया. जबकि […]
रांची. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के शिक्षक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन का घेराव करेंगे. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी वित्त विभाग द्वारा फिटमेंट टेबुल की अनुशंसा के अनुरूप उत्क्रमित वेतनमान दिये जाने का स्थगन आदेश वापस नहीं लिया गया. जबकि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को इस संबंध में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था. शिक्षक सुबह 11.30 बजे बिरसा चौक से जुलूस की शक्ल में प्रोजेक्ट भवन घेराव के लिए रवाना होंगे.