16 को प्रधानमंत्री करेंगे योजना का उदघाटन

तसवीर अमित दास की रांची . झारखंड रीजनल पीएफ कमिश्नर समरेंद्र कुमार ने कहा कि 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना का उदघाटन विज्ञान भवन नयी दिल्ली में करेंगे. इस योजना के तहत अब कोई भी कंपनी श्रम कानूनों का उल्लंघन नहीं कर सकती है. श्री कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:32 PM

तसवीर अमित दास की रांची . झारखंड रीजनल पीएफ कमिश्नर समरेंद्र कुमार ने कहा कि 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना का उदघाटन विज्ञान भवन नयी दिल्ली में करेंगे. इस योजना के तहत अब कोई भी कंपनी श्रम कानूनों का उल्लंघन नहीं कर सकती है. श्री कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत इंस्पेक्टर राज समाप्त हो जायेगा. इससे रेंडम तरीके से इंस्पेक्टर निरीक्षण के लिए भेजे जायंेगे. इस योजना के तहत यूएएन(यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जारी किया जायेगा. इससे संस्थान बदलने से भी पीएफ अकाउंट ट्रांसफर की समस्या नहीं होगी. श्री कुमार ने कहा कि अब कर्मचारी सीधे अपनी शिकायतें ऑनलाइन भी कर सकते हैं. साथ ही सारी चीजों की मॉनीटरिंग केंद्रीय श्रम कार्यालय से की जायेगी. मौके पर पीएफ कमिश्नर दो एसके झा, एसएस प्रसाद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version