सुखाड़ प्रभावितों को सरकार गुजारा भत्ता दे
सुराज दल के अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने कहारांची. अगर राज्य सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर है, तो उसे इन पलामू और गढ़वा जिलों के प्रत्येक प्रभावित किसानों को दो हजार रुपये गुजारा भत्ता अगले फसल आने तक दिया जाना चाहिए. साथ ही उन जिलों में रहनेवाले सभी परिवारों को बीपीएल परिवार की सुविधा […]
सुराज दल के अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने कहारांची. अगर राज्य सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर है, तो उसे इन पलामू और गढ़वा जिलों के प्रत्येक प्रभावित किसानों को दो हजार रुपये गुजारा भत्ता अगले फसल आने तक दिया जाना चाहिए. साथ ही उन जिलों में रहनेवाले सभी परिवारों को बीपीएल परिवार की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. उक्त बातें सुराज दल के अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में सिविल सर्विस इंस्टीट्यूट दीनदयाल नगर में कही. श्री सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में सुखाड़ जैसी स्थिति है. जिसमें विशेष रूप से पलामू और गढ़वा जिले शामिल हैं. इन जिलों के किसान भुखमरी के कगार पर पहुंचने को हैं. मजदूरों का पलायन प्रारंभ हो गया है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील नहीं है. पहले सरकार ने इन दोनों जिलों को सुखाड़ क्षेत्र मानने से ही इनकार कर दिया. अब जब भारतीय सुराज दल व किसान मजदूर विकास मंच ने आंदोलन प्रारंभ किया, तो सरकार ने इन दोनों जिलों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर मामले को केंद्र सरकार के पाले में डाल दिया है. यह राज्य सरकार का एक राजनीतिक नाटक है, जिससे इन दोनों जिलों के किसानों को कोई फायदा नहीं होनेवाला है. इस अवसर पर दल के महासचिव कमलेश कुमार गुप्ता, इम्तियाज अहमद, रवि कुमार डे, मंजीत कुमार, बुद्धि नारायण पासवान, प्रतिमा रानी, कर्नल आरके प्रसाद आदि उपस्थित थे.