ब्रिटिश पत्रकार के परिवार ने की आइएस से संपर्क करने की अपील

लंदन. ब्रिटिश फोटो पत्रकार जॉन कैंटली के परिवार ने आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) के जेहादियों से अपील की है कि वे उनसे फिर से सीधा संपर्क करें. कैंटली (43) का 2012 में सीरिया में अपहरण कर लिया गया था और वह हाल ही मंे आइएस द्वारा सिलसिलेवार रूप से जारी किये गये वीडियो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:32 PM

लंदन. ब्रिटिश फोटो पत्रकार जॉन कैंटली के परिवार ने आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) के जेहादियों से अपील की है कि वे उनसे फिर से सीधा संपर्क करें. कैंटली (43) का 2012 में सीरिया में अपहरण कर लिया गया था और वह हाल ही मंे आइएस द्वारा सिलसिलेवार रूप से जारी किये गये वीडियो में नजर आये थे. उनकी बहन जेसिका कैंटली ने एक बयान में कहा है कि उनके बंधकांे से परिवार के लोगांे का संपर्क हुआ था, लेकिन बीच मंे ही संपर्क टूट गया और आइएस से बात करने के नये प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘हम आइएस से दोबारा सीधा संपर्क स्थापित करने की विनती करते हैं.’ जेसिका ने कहा कि वह बतौर परिवार की मुखिया बात कर रही हैं, क्योंकि उनके पिता पॉल कुछ ही दिनांे के मेहमान हैं.

Next Article

Exit mobile version