एलजी ने पेश किया बेलो स्मार्टफोन
नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक सामान बनानेवाली दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी एल सीरीज के तहत स्मार्टफोन बेलो पेश किया. इसकी कीमत यहां 18,500 रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि एलजी एल बेलो सस्ता लेकिन जी3 हैंडसेट का एक बेहतर विकल्प है. हैंडसेट में 5 ईंच आइपीएस डिसप्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर […]
नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक सामान बनानेवाली दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी एल सीरीज के तहत स्मार्टफोन बेलो पेश किया. इसकी कीमत यहां 18,500 रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि एलजी एल बेलो सस्ता लेकिन जी3 हैंडसेट का एक बेहतर विकल्प है. हैंडसेट में 5 ईंच आइपीएस डिसप्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है. इसमें एक जीबी रैम तथा 8जीबी ‘इंटरनल मेमोरी’ है.