सरकार ने 25 एफडीआइ प्रस्तावों को दी मंजूरी

नयी दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने एकल ब्रांड खुदरा व्यापार में छह प्रस्तावों समेत 25 एफडीआइ (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इससे कुल 1,546.12 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा. साथ ही 1,800 करोड़ रुपये का औषधि क्षेत्र का प्रस्ताव विचार के लिए मंत्रिमंडल को भेज दिया. विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:31 PM

नयी दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने एकल ब्रांड खुदरा व्यापार में छह प्रस्तावों समेत 25 एफडीआइ (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इससे कुल 1,546.12 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा. साथ ही 1,800 करोड़ रुपये का औषधि क्षेत्र का प्रस्ताव विचार के लिए मंत्रिमंडल को भेज दिया. विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की सिफारिशों के बाद इन प्रस्तावांे को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी. जिन प्रस्तावों को सरकार ने मंजूरी दी है, उसमें अमेरिका के फ्लेमिंगों इंटरनेशनल तथा मियामी परफ्यूम जंक्शन का बहु-ब्रांड खुदरा व्यापार प्रस्ताव शामिल हैं. इनसे 50.05 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा. इसके अलावा लौरस लैब के 600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव समेत औषधि क्षेत्र के तीन आवेदनों को भी मंजूरी दी गयी. मंत्रालय ने औषधि क्षेत्र से संबद्ध मेडरीच के प्रस्ताव को विचार के लिये मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति को भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version