निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित करेगी सरकार
नयी दिल्ली. सरकार गुरुवार को लंदन मंे भारतीय मूल के उद्योगपतियांे व उद्योग नेताआंे के साथ होनेवाली बैठक मंे भारत मंे भारी निवेश संभावनाआंे के बारे मंे बतायेगी. इसके अलावा सरकार उद्यमियांे को इस बात की भी जानकारी देगी कि उसने व्यापार व निवेश को प्रोत्साहन के लिए ‘मेक इन इंडिया’ सहित क्या कदम उठाये […]
नयी दिल्ली. सरकार गुरुवार को लंदन मंे भारतीय मूल के उद्योगपतियांे व उद्योग नेताआंे के साथ होनेवाली बैठक मंे भारत मंे भारी निवेश संभावनाआंे के बारे मंे बतायेगी. इसके अलावा सरकार उद्यमियांे को इस बात की भी जानकारी देगी कि उसने व्यापार व निवेश को प्रोत्साहन के लिए ‘मेक इन इंडिया’ सहित क्या कदम उठाये हैं. इस बैठक मंे वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भाग लेंगे. बैठक का मकसद बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, बैंकिंग और स्मार्ट सिटी परियोजनाआंे मंे ब्रिटिश उद्योगपतियांे के अलावा भारतीय मूल के उद्योगपतियांे से निवेश आकर्षित करना है. बैठक मंे नयी सरकार द्वारा भारत को विनिर्माण हब बनाने, कारोबार अनुकूल माहौल बनाने के लिए उठाये गये कदमांे का उल्लेख किया जायेगा.