73 लाख रुपये का घोटाला, अधिकारी समेत तीन निलंबित
रायगढ़. छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने मीटर शिफ्टिंग के नाम पर कथित रूप से 73 लाख रुपये का घोटाला करने के आरोप में कार्यपालन यंत्री समेत तीन लोगों को निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. रायगढ़ सर्किल के अधीक्षण यंत्री चंद्रशेखर सिंह ने यहां बताया कि 73 लाख रुपये का घोटाला करने के […]
रायगढ़. छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने मीटर शिफ्टिंग के नाम पर कथित रूप से 73 लाख रुपये का घोटाला करने के आरोप में कार्यपालन यंत्री समेत तीन लोगों को निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. रायगढ़ सर्किल के अधीक्षण यंत्री चंद्रशेखर सिंह ने यहां बताया कि 73 लाख रुपये का घोटाला करने के आरोप में कंपनी ने जशपुर जिले के कार्यपालन यंत्री वीएस तिवारी समेत तीन लोगों को निलंबित करने का आदेश दिया है. यह घोटाला हाल ही में तब उजागर हुआ, जब ऑडिट में पता चला कि कार्यपालन यंत्री के कम्प्यूटर के पासवर्ड का दुरुपयोग कर तीन ठेकेदारों ने 73 लाख रुपए का फर्जी बिल बनाकर भुगतान लिया है. प्रारंभिक जांच के बाद विद्युत मंडल ने जशपुर में पदस्थ कार्यपालन यंत्री वीएस तिवारी और कार्यालय सहायक ग्रेड तीन के दो लिपिक रंजन सिदार और विनय कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.