महिला मानवाधिकार कर्मियों ने किया स्वागत
नयी दिल्ली. महिला मानवाधिकार कर्मियों ने 2010 के धौला कुंआ बलात्कार मामले के पांच आरोपियों को दोषी ठहराने की दिल्ली की अदालत के फैसले का स्वागत किया है. एडवा की महासचिव जगमती सांगवान ने कहा, ‘यह फैसला न्यायपालिका में लोगों का विश्वास बढ़ायेगा. अब, हमें सुनिश्चित करना है कि पीडि़ता के उत्पीड़कों को कड़ी सजा […]
नयी दिल्ली. महिला मानवाधिकार कर्मियों ने 2010 के धौला कुंआ बलात्कार मामले के पांच आरोपियों को दोषी ठहराने की दिल्ली की अदालत के फैसले का स्वागत किया है. एडवा की महासचिव जगमती सांगवान ने कहा, ‘यह फैसला न्यायपालिका में लोगों का विश्वास बढ़ायेगा. अब, हमें सुनिश्चित करना है कि पीडि़ता के उत्पीड़कों को कड़ी सजा मिले, ताकि हमारा समाज इस तरह की दूसरी पीड़ा नहीं झेले.’ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन की महासचिव एनी राजा ने कहा कि इस तरह के फैसले से वास्तव में इस तरह के जघन्य अपराध करनेवाले हतोत्साहित होंगे. एनी ने कहा, ‘अपराधी अकसर सोचते हैं कि पुलिस के घटिया तरह से साक्ष्य जुटाने और सुस्त न्यायपालिका के चलते वे इस तरह के अपराध कर बच निकलेंगे.’ एडवा की पूर्व महासचिव बृंदा करात का कहना है कि इंसाफ होने में ढेर सारा वक्त लगा.